उत्तराखंड
अवैध चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
Newsupdatebharat Uttarakhand Bageshwar/Report Jagdish Pandey
कपकोट – समाज में बढ़ रहे नशे के प्रभाव और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने सभी थाना प्रभारियों को नशेडियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के करने के निर्देश दिए गए है।
क्षेत्राधिकारी कपकोट के नेतृत्व में थाना कपकोट की पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और अवैध तरीके से बने मादक पदार्थों की चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने बघर मोटर मार्ग नया पुल खाईबगड़ के पास संदेह होने पर एक युवक से पूछताछ कर छानबीन की तो युवक के पास से 1.11 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। बाजार में चरस की कीमत लगभग 1,10,000 (एक लाख दस हजार) रूपये आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने जनवरी से अब तक 6 मामलों में 5.733 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है।