अल्मोड़ा
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में चरमरा चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की माग उठाई
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report News Desk
अल्मोड़ा: कुमाऊँ मंडल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को सुधारने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो ने बुधवार को अल्मोड़ा ज़िला अस्पताल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में चरमरा चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की माग उठाई। वहीं पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों मे मौजूद सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर समेत अन्य जरूरी सुविधाए देने की माग की।
इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा की पूरे प्रदेश के साथ ही अल्मोड़ा में भी स्वास्थ्य सेवाओ के हाल बेहाल है। वर्तमान में सरकारी अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गए है। कहा राज्य बनने के 21 साल बीत जाने के बाद भी सरकारी अस्पतालों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। और प्रदेश की जनता बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से संचालित करने और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को एम्स की तर्ज पर शुरू करने की मांग की। जिससे प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें।