अल्मोड़ा
शून्य माह से 18 वर्ष के सभी बच्चों हेतु एक स्वास्थ्य शिवर का आयोजन।
Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report Govind Rawat
अल्मोड़ा – गुरुवार को पंपापुरी स्थित भूमिया मंदिर मे शून्य माह से 18 वर्ष के सभी बच्चो हेतु एक स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया, शिविर में आंगनवाड़ी के सभी छोटे बच्चों व 18 वर्ष के बच्चों का आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कल्याण) से आये डॉक्टर आर सी एस राणा मेडिकल ऑफिसर और फार्मासिस्ट कुमारी शालिनी द्वारा बच्चों की जांचे की गयी। सांथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती चंद्रा खाती और प्रेमा पांडे ने आयी हुई टीम का सहयोग किया। यह टीम प्रत्येक वर्ष आंगनवाड़ी में जांच के लिए आती रहती थी, परन्तु इस बार वार्ड सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व में सभी आंगनवाड़ीयों को एक साँथ मिलकर यह कैंप लगाया गया।
सभासद ने बताया कि जैसा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आने वाले समय में कोरोना की तीसरे लहर शुरू होने वाली है। और इस तीसरी लहर में सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों को बताया गया है। अतः कोरोना से निजात पाने के लिए और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह कैंप आज वार्ड में लगाया गया है। कैंप में सभी बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण उनकी ऊंचाई उनका वेट नापा गया। और साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य हेतु दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। सभासद द्वारा कैंप में मास्क व अरसनिक 30 होम्योपैथिक दवाइयां भी बांटी गई, कैंप मे लगभग 343 बच्चों की निःशुल्क जांचे हुई इस बेहतर कार्य हेतु क्षेत्रवासियो द्वारा सभासद व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को आभार व्यक्त किया गया।