अल्मोड़ा
बहुत जल्द सुलझेगी पानी की समस्या।
Newsupdatebharat/Report Govind Rawat
अल्मोड़ – राज्य के सिंचाई और पेयजल मंत्री ने प्रेसवार्ता में बताया की उत्तराखंड सरकार 2023 तक भारत सरकार के जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड में सभी के घर में पानी पहुंचाएगी।
2023 तक हर घर में पानी का कनेक्शन होगा और सबको पानी मिलेगा। इसी मिशन के तहत बहुत जल्द अल्मोड़ा के हर घर में कनेक्शन होगा और पानी मिलेगा। अल्मोड़ा में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। जिसे हम बहुत जल्द ही खत्म करेंगे।
साथ ही कहा कि घर घर में पानी मिशन 2022 में ही पूरा हो जाता लेकिन कोरोना की वजह से अब यह मिशन 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा।
भारत सरकार ने हर घर में पानी और नल की योजना के अन्तर्गत जिले के सभी गाँवों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नई डीपीआर तैयार कर ली है। इस योजना पर जल्द ही धरातल पर कार्य किया जाएगा।