अल्मोड़ा
इस जिले में हुआ बिजली विभाग को 1 करोड़ से अधिक का आपदा में नुकसान।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report News Desk
अल्मोड़ा:18 से 19 अक्टूबर को हुई भारी अतिवृष्टि से अल्मोड़ा जिला काफी प्रभावित हुआ। भूस्खलन से कही सड़के टूटी तो कही लोगों के आशियाने मलवे में तब्दील हो गए। वहीं बारिश से अल्मोड़ा जिले में कई बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे जिले में कई दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। इस बारिश से अल्मोड़ा बिजली विभाग को करीब डेढ़ करोड़ रूपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। जिले के अल्मोड़ा डिविजन में 1 करोड़ से अधिक, रानीखेत डिवीजन में 20 लाख जबकि भिक्यिासैंण डिवीजन में 24 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
अल्मोड़ा डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता कन्हैया जी मिश्रा का कहना है कि आपदा से अल्मोड़ा डिवीजन में बिजली विभाग को करीब 1 करोड़ की क्षति हुई है। भू—धंसाव के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गये हैं। कहीं पर पेड़ गिरने से बिजली के तारों को भी नुकसान हुआ है। जबकि कई जगह ट्रांस्फार्मर भी फुंक गये हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगभग सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जबकि कुछ क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई हैं जिसे भी जल्द से जल्द दुरूस्त कर दिया जायेगा।