अल्मोड़ा
देश की सीमाओं पर तैनात देश के वीर जवानों के लिए महिला संस्था ने 3000 /- राखियां भेजी हैं।
Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report Govind Rawat
अल्मोड़ा – देश के सीमाओं में तैनात हमारे वीर सैनिक जो वर्ष भर हमारी रक्षा में तैनात रहते हैं। उनके लिये अल्मोड़ा की महिला संस्था ने एक अच्छी पहल शुरू की है। संस्था की महिलाओं ने बुधवार को अल्मोड़ा में तैनात सिक्ख रेजिमेंट के सीओ और सभी सैनिकों को राखी बांधी और देश की रक्षा में तैनात लदाख बॉर्डर के सैनिकों के लिये 3000 राखियां रेजिमेंट के माध्यम के द्वारा भेजी गई।
इस मौके पर महिला संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने कहा कि राखी त्यौहार आने वाला है। जिसके लिये उन्होंने लदाख के बॉर्डर में तैनात अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिये राखियां भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि आज उनके बीर सैनिक भाई उनकी और देश की रक्षा के लिये देश के बॉडरो में तैनात होकर उनकी रक्षा कर रहे हैं । जिनकी उम्र और स्वास्थ्य की सुरक्षा की कामना के साथ साथ उनको भेजी गई राखियां उनकी हर कदम पर रक्षा करेंगी ।