अल्मोड़ा
कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद के सभी अस्पतालों में ब्यवस्था की तैयारी कर ली।
Newsupdatebharat/ Uttarakhand/
Almora/ Report – Govind Rawat
अल्मोडा – अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए जनपद के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य ब्यवस्था की तैयारियां तेज कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर जिसमें बच्चों के लिये विशेष तौर पर चेतावनी दी जा रही है।
जिला अधिकारी ने बताया कि, तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें चिकित्सकों को ट्रेंनिग के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर बेबी वार्ड लगभग तैयार हैं। और रानीखेत अस्पताल में बच्चों के वार्डो को भी तैयार किया गया है। और इसके लिये पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी खरीदी जा रही है। वही जनपद में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ा जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।