अल्मोड़ा
कैमुना क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में फरार चल रहे वांछित व ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report Rahul Singh Darmwal
अल्मोड़ा– पुलिस ने इन दिनों फरार व वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। जिस अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें सोमेश्वर पुलिस ने राज्य के बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में फरार चल रहे वांछित व ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के मुताबिक कैमुना क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले के मामले में वांछित चल रहे इनामी आरोपी जिसके खिलाफ धारा 406/409/420 भादवि व धारा 3 यूपीआईडी एक्ट बनाम *प्रदीप कुमार अस्थाना में फरार आरोपी ग्राम गागिल पोस्ट पातलीबगढ़ सोमेश्वर निवासी (42) वर्षीय जयपाल सिंह पालनी पुत्र आनन्द सिंह पालनी को विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना सोमेश्वर द्वारा कौसानी रोड काटली तिराहे से गिरफ्तार किया गया हैं। बता दें की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने गैर जमानतीय वारण्ट एवं धारा 82 सीआरपीसी की उदघोषणा जारी की गयी थी। वहीं एसएसपी द्वारा 2500 रुपए का इनाम रखा गया था।
विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही थी। जिसके चलते फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बता दें की फरार आरोपी जयपाल सिंह पालनी बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में कुमाऊ रीजन के रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो घोटाले के बाद से फरार चल रहा था। साथ ही कैमुना क्रेडिट को – ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की सोमेश्वर शाखा में हुए करीब 56 लाख के घोटाले में चार अन्य अभियुक्तों के साथ नामजद था। साथ ही अभियुक्त इस घोटाले के सम्बन्ध में ही थाना सोमेश्वर के अलावा कुमाऊ परिक्षेत्र के थाना चौखुटिया , थाना , लोहाघाट, थाना बेरीनाग , थाना व कोतवाली बागेश्वर में पंजीकृत कुल 06 मामलो में वांछित चल रहा था।
इस दौरान इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2500रू. नकद पुरस्कार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रू. नकद ईनाम देने की घोषणा की गयी।