अल्मोड़ा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर सभी पंचायत प्रतिनिधि हुए खफा, ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण का किया वहिष्कार।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report Govind Rawat
सल्ट – अल्मोडा जिले के ब्लॉक सभागार सल्ट में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने से पंचायत प्रतिनिधि भड़क गए। प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप प्रशिक्षण का बहिष्कार किया।
ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में गेवाड़ संकल्प समिति की ओर से मुख्य प्रशिक्षक भावना शर्मा द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने मास्टर ट्रेनर से कुछ मामलों में सवाल जवाब किए गए। सवाल जवाब से मास्टर ट्रेनर भड़क गई। आरोप है कि मास्टर ट्रेनर भावना शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता करने से सभी लोग भड़क गए। प्रधानों ने ब्लॉक सभागार के प्रांगण में ब्लॉक सल्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तथा गेवाड़ संकल्प समिति और उनकी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण दिए जाने का बहिष्कार किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन द्वारा प्रशिक्षण का विरोध करते हुए खंड विकास अधिकारी भगवत सिंह बोरा को ज्ञापन सौंपा गया। उधर पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दे रही संस्था की मास्टर ट्रेनर भावना शर्मा ने प्रधानों के आरोप निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने अनुचित भाषा का प्रयोग नहीं किया परंतु उनकी इस सफाई पर पंचायत प्रतिनिधि नहीं माने और प्रशिक्षण कार्यक्रम का विरोध किया। विरोध दर्ज करने वालों में अध्यक्ष प्रधान संगठन सल्ट दीपक नेगी, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रधान आनंद बल्लभ भट्ट, हेमा देवी,मंजू बिष्ट, दीपक रावत, विजय ध्यानी, जितेंद्र खैरिया, कविता देवी,लक्ष्मण सिंह आदि ग्राम प्रघान मौजूद थे।