अल्मोड़ा
आशा कार्यकर्तियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों ने लेकर एक दिवसीय धरना किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Almora Report Govind Rawat
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताएं मुखर हो गई हैं। सोमवार को आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता यूनियन के बैनर तले आशाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल सल्ट में यूनियन अघ्यक्ष उमा रावत के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया।
आशाओं का कहना है कि हम हमेशा से अपने कार्य को निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं। कोविड-19 के दौरान भी हम अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हर विषम परिस्थितियों में वह प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर देशहित के लिए अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहीं हैं। अटल आयुष्मान योजना, मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, टीकाकरण, पल्स पोलिया अभियान से लेकर सभी कार्यों में हमेशा सबसे आगे रहने के बाद भी आशाओं के बारे में सोचा नहीं जा रहा है। उनके हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। कोरोना काल में लगन से कार्य करने के बावजूद भी हमें सम्मान नहीं मिल सका। हमारी मांग है कि हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले और न्यूनतम 21 हजार रू मानदेय लागू किया जाय।