अल्मोड़ा
अतिवृष्टि के कारण जिले के 22 मोटर मार्ग अब भी बंद। जिसमें एनएच, राजमार्ग और आंतरिक मोटर मार्ग शामिल है।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा में बीते दिनों भयंकर बारिश और अतिवृष्टि से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। जनहानि के साथ ही कई लोगों के आवासीय मकान भी जमींदोज हो गए। साथ ही राज मार्ग और आंतरिक मोटर मार्ग बारिश बंद होने के बाद भी अभी तक बंद है। हालांकि जिला प्रशासन सभी मोटर मार्गों को सुचारू करने हेतु मुस्तैदी से लगा हुआ है। बारिश जहां मार्ग बंद हैं वहीं नगर के कुछ हिस्सों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप हो गई है।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक आपदा से 6 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं जिले में 22 भवन आंशिक तथा 5 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। इसके अलावा जिले में 22 मोटर मार्ग अब भी बंद है। जिसमें एनएच, राजमार्ग और आंतरिक मोटर मार्ग शामिल है। मार्ग बंद होने से पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले यात्री बागेश्वर होते हुए अल्मोड़ा पहुंच रहे है।
जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि अतिवृष्टि से जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को आपदा के राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 45 से अधिक जेसीबी मशीनें अवरूद्ध मोटर मार्गों को सुचारू करने में लगाई गई है। उन्होंने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगे मौसम साफ रहने की बात कही।