उत्तरकाशी
अनियंत्रित होकर टैंपो दुर्घटनाग्रस्त हुआ, 02 की मौत, 13 यात्री घायल।
Newsupdatebharat Uttarakhand Garhwal uttarkashi Report News Desk
उत्तराखंड : पहाड़ों में लगातार हादसे हो रहे हैं, यह दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार देर रात चारधाम को गए यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास तीर्थयात्रियों का एक टैंपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल हो गये। वाहन चालक सहित 13 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोत्री से रविवार देर रात करीब 12.30 बजे गंगोत्री से हर्षिल की ओर आ रहा टैपो-ट्रेवल गंगोत्री धाम से हर्षिल की ओर आ रहा था। गंगोत्री धाम से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपांग आइटीबीपी कैंप के निकट एक टैंपो ट्रेवल अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा।
हादसे की सूचना मिलने पर आइटीबीपी, पुलिस और सेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में अलका बोटे पत्नी डा. वेकेटेश बोटे निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र और माधवन निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हुई है।
घायलों को गहरी खाई से निकालकर सडक़ तक पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है। वहीं घायलों में से दो तीर्थयात्रियों स्थिति गंभीर बनी हुई है।