उत्तराखंड
पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत की बारिश कहीं बहे वाहन तो कहीं मकान उत्तराखंड के पानी से उत्तर प्रदेश और बिहार को खतरा
News update Bharat. report. Rahul Singh Darmwal .
Uttarakhand . उत्तराखंड में हो रही पिछले 3 दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की सभी बड़ी और छोटी नदियां अपने उफान पर है लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है कुमाऊ से लेकर गढ़वाल तक सभी जगह प्रशासन के द्वारा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया है साथ ही साथ अधिकतर उत्तराखंड की नदियां खतरे के निशान पर बह रही है ।
इतना ही नहीं के पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने से अधिकतर मार्ग बंद है प्रशासन के द्वारा लगातार जेसीबी मशीनों के द्वारा मार्गों को खोलने का कार्य किया जा रहा है प्रशासन और सरकार युद्ध स्तर पर सड़कों को खोलने का कार्य कर रही है लेकिन लगातार हो रही बारिश से मार्ग अवरुद्ध होते जा रहे हैं इतना ही नहीं उत्तराखंड में नदियों के रौद्र रूप के बाद यह नदियां उत्तर प्रदेश , बिहार जैसे राज्यों में भी भयंकर स्थिति पैदा करेगी क्योंकि लगातार होने वाली बारिश से उत्तराखंड के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों और बिहार के अधिकतर तराई क्षेत्र में यह पानी कहर बनकर टूटेगा वहीं प्रशासन और सरकार लगातार क्षेत्र की जनता से अपील कर रही है कि नदियों के किनारे और भू संकलन जैसे स्थानों पर ना जाएं सुरक्षित रहें ।