उत्तराखंड
भारत नेपाल बॉर्डर पर पिछले 1 साल से लगातार कोविड महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात है रितिका नाथ
news update Bharat. report. Rahul Singh
UK Pithoragarh .. भारत नेपाल बॉर्डर पर पिछले 1 वर्ष से लगातार कोरोना महामारी के बीच रितिका नाथ लोगों की सेवा में जुटी है उनके साथ ही मेडिकल स्टाफ भी लगातार कोरोना महामारी से लोगों को लोगों को बचाव और सुरक्षा प्रदान कर रहा है ऐसे में रितिका के साथ ही पूरे स्टाफ की आसपास के क्षेत्र में हौसले की तारीफ की जा रही है ,
सीमान्त भारत नेपाल सीमा पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र झूलाघाट में कार्यरत स्टाफ नर्स रितिका नाथ सेवा के नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं। पिछले एक साल से वह लगातार कोविड ड्यूटी में लगी हुई हैं।कोरोना की पहली लहर से ही वह मरीजों की जांच कर रही हैं। साथ ही उनको दवा देने व जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। सरल स्वभाव की रितिका के कार्यों की चर्चा क्षेत्र के लोग भी कर रहे हैं। वर्तमान समय में रितिका नाथ वैक्सिनेशन के कार्य में जुटी हुई हैं।
रितिका ने बताया कि उन्हें दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है। फिर इस महामारी के दौर में आम लोगों का भरोसा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर ही होता है। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि लोगों का यह भरोसा कायम रह सके। वह पिछले एक साल से लगातार कोविड की ड्यूटी दे रही है। गांव के लोग बहुत भोले होते हैं। उन्हें कई चींजों की जानकारी नहीं रहती। वो उन्हें जागरूक करने का कार्य भी करते हैं। यह सीमान्त का क्षेत्र है नेपाल की सीमा यहां से लगी हुई है। ऐसे में इन स्टाप की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं।