उत्तराखंड
सरकार जिम्मेदार या प्रशासन की लापरवाही आखिरकार पिथौरागढ़ मैं क्यों हुआ विरोध प्रदर्शन जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट- मनोज चंद्र /
पिथौरागढ़– लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाधित हो रही ऑल वेदर रोड को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनी ऑल वेदर रोड एक बरसात भी नहीं झेल पाई। सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर आमजन की सुविधाके लिए इस रोड़ का निर्माण किया था। लेकिन रोड़ टूट जानें से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
सड़क मार्ग अवरूद्ध होने से राशन, सब्जी व दूध क्षेत्र तक नहीं पहुंच पा रहा हैं जिस कारण इन जरूरी वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सरकारी रुपयों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सरकार से ऑल वेदर रोड का निर्माण कर रही कंपनी का लाइसेंस रद्द करने व साथ ही सड़क की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की है।