उत्तराखंड
जब गांव में 25 सौ की आबादी के बावजूद किसी ने नहीं दिया बुजुर्ग का साथ , तब पहुंची देवदूत बनकर टिहरी पुलिस
news update Bharat . report . Rahul Singh
UK news. टिहरी जिले के थाना घनसाली के पुलिस ने मानवता की मिशाल दिखाते हुए 76 वर्षीय बुजुर्ग को स्ट्रेक्चर के सहारे 2 किमी0 चढाई की पैदल दूरी तय कर अस्पताल पहुचाया , गौरतलब है कि टिहरी जिले के घनसाली तहसील अंतर्गत पौखाल के मोलनो गांव में 76 वर्षीय बुजुर्ग पूरण सिंह जो कि कोरोना पॉजिटिव थे और उनको उनके ही घर पर होम आइसोलेट किया गया था अचानक उनकी तबियत कुछ ज्यादा ही खराब हो गयी तबियत खराब होने के बाद उनके पुत्र द्वारा ग्रामीणों से पिता को अस्पताल पहुचाने की गुहार लगाई ।
मगर कोई ग्रामीण मदद के लिए आगे नही आया तो पुत्र सुरेंद्र द्वारा हेलो टिहरी के टोल फ्री न0 112 पर कॉल कर टिहरी पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो हौसला मिशन के तहत एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा त्वरित मामले का संज्ञान लेते हुए घनसाली थाना अध्यक्ष कुलदीप शाह को बुजुर्ग की मदद के लिए आदेशित किया गया थाना अध्यक्ष घनसाली द्वारा बुजुर्ग की मदद के लिए एक टीम गठित कर जल्द बुजुर्ग को अस्पताल पहुचाने के लिए टीम रवाना की गई, पहाड़ों की विषम परिस्थिति के मद्दे नजर पुलिस के जवानों द्वारा स्ट्रेक्चर साथ मे लेजाकर बुजुर्ग के घर पहुँचे और दो किमी0 की पैदल दूरी तय कर पीपीकिट पहनकर बुजुर्ग को सड़क तक पहुँचाया और एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुचाया गया ।
हैरानी की बात यह है कि मोलनो गांव में 500 परिवार के 2500 लोग निवास करने है और पुरन सिंह भी इसी गांव में निवासरत हैं उनका एक ही बेटा है जो कि पिता को अकेले सड़क तक नही पहुँचा पाता बेटे ने ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई मगर गांव के जनप्रतिनिधियों सहित कोई भी ग्रामीण उनकी मदद के लिए आगे नही आया तो बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर टिहरी पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुँचाया।