उत्तराखंड
गंगा स्नान को आए दो युवक गंगा का जलस्तर बढ़ने पर नीलधारा के बीच बने टापू पर फंसे, छल पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – उत्तराखंड के हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर गंगा स्नान करते हैं, लेकिन कभी कभी कुछ श्रद्धालू नदी के बीच में चले जाते हैं, और नदी के वेग में समा जाते हैं ऐसे में उनकी जान पर बन आती है, कभी कभी तो जान से भी हाथ धो बैठते हैं,
वहीं हरियाणा से हरिद्वार गंगा स्नान करने आए दो युवक नीलधारा के बीच गंगा में बने टापू में नहाने पहुंच गए और जब वहां पर स्नान कर रहे थे तो अचानक से गंगा का जलस्तर बढ़ गया और दोनों युवक टापू पर फंस गए, युवकों के साथ वालों की सूचना पर पुलिस पहुँची और जल पुलिस ने दोनों युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया बाहर निकाला,
ग्राम दौलताबाद गुरुग्राम के रहने वाले देवेंद्र और कर्मवीर अपने दोस्तों के साथ रविवार हरिद्वार घूमने आए थे यह सभी लोग सप्त ऋषि क्षेत्र में ही एक आश्रम में रुके थे देर शाम करीब वे नीलधारा में नहाने चले गए।
इस दौरान देवेंद्र और कर्मवीर कम पानी होने के चलते नीलधारा को पार कर नदी के बीच में बने एक टापू पर पहुंच गए लेकिन इसी दौरान गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया और दोनों युवक टापू पर ही फंस गए जिसके बाद उनके साथ आए लोगों ने सप्त ऋषि चौकी पुलिस और साथ ही जल पुलिस को भी इसकी सूचना दी, सूचना मिलने पर वे मौके पर मोटर बोट लेकर पहुंचे हेड कांस्टेबल अतुल, गौरव शर्मा, कुलतार, कृष्ण व मुकेश कुमार ने नीलधारा में जाकर वोट से दोनों का ही सकुशल रेस्क्यू किया