उत्तराखंड
दो से बचिए, नशे से और भाजपा से, दोनों से बच गए तो बच्चों का भविष्य बनेगा – हरीश रावत
Newsupdatebharat Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होने हैं, जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में सभी प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे, इसी क्रम में लालकुआं सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम हरीश रावत ने इंद्रानगर – 2 श्री शिवराज बिष्ट, स्वामी विहार, चौधरी कॉलोनी, गौजाजली श्री विक्रम डसीला, अलख़नंदा कॉलोनी, तल्ली हल्द्वानी श्री गुलाब सिंह नेगी, राणा बैंकट हॉल, धौलाखेड़ा गोरपडाव श्री महेन्द्र सिंह नेगी, खड़कपुर, शंकर जोशी, दुर्गपालपुर श्री राजेंद्र दुर्गपाल, बाजपुर चौराहा, पश्चिमी राजीवनगर श्री हरीश बिसौती, राजीवनगर, पूर्वी घोडानाला श्री गोविन्द दानु, राजीवनगर 1 बोरिंग पट्टा श्री सोनू नोरा, इंद्रानगर – 1 श्री अशोक बिष्ट, 23 एकड़, CCP कॉलोनी शांति तिवारी, बंगाली कॉलोनी श्री जीवन कंडाला, बजरी कंपनी, लालकुआं माया देवी जी के आवास पर बैठक जनता से जनसंवाद किया और आशीर्वाद मांगते हुए 14 फरवरी को कांग्रेस को विजय बनानी का निवेदन किया
इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को भाजपा सरकार द्वारा महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारों को लेकर लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आम महंगाई चरम पर है। गरीब आदमी के लिए एक वक्त की रोटी खानी महंगी हो गई है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घरों में बैठे है। सिलेंडर 1000 रूपये के पार हो गया है। जीतपुर नेगी वर्षो से विकास कार्यों से दूर है। अगर क्षेत्र में विकास कार्य चाहिए तो आप आगामी 14 फरवरी को हाथ के निशान वाला बटन दबाकर अपनी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार को विजय बनाए। दो से बचिए नशे से और भाजपा से, दोनों से बच गए तो बच्चों का भविष्य बनेगा, देश का भविष्य बनेगा, उत्तराखंड का भविष्य बनेगा।
किसानों को जंगली जानवर, हाथियों से भय है उसके लिए जानवर रोधी दीवार बनवाएंगे, तार बाड किए जाएंगे, आवारा पशुओं के लिए गौशाला, गौलानदी से भूमि कटाव बचाने के लिए तटबंध बनाएंगे, सड़के बनाई जाएगी, बिजली के पोल लगाए जाएंगे, पानी की व्यवस्था की जाएगी, डम्पर के रेट बढाए जाएंगे, ट्रैक्टर ट्राली पर एक टैक्स लगाएंगे, अस्पताल बनाएंगे, मोहन गिरि गोस्वामी के नाम से मिनि स्टेडियम, दूध का बोनस बढ़ाएंगे, सिडकुल से सेंचुरी तक देखा जाएगा की 70% लोकल युवाओ की नौकरी दिलाएंगे, आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ में भी भर्ती निकालेगे जो पांच साल से नहीं निकली है, सरकारी विभाग के 57 पद खाली हैं ये पद भरे जाएंगे। पुलिस की 3000 हज़ार पद खाली है जिसमें 1800 लड़के और 1200 लड़कियों को भरा जाएगा। हर साल पांच लाख गरीब परिवार को 40 हजार रूपए देंगे, पांच साल में चार लाख रोजगार पैदा करेंगे, जिनको रोजगार नहीं मिलेगा उनको बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंहगाई में राहत देंगे, मंहगाई कम करना केंद्र के हाथ में राज्य में राहत दे सकते है, पहले साल 100 यूनिट बिजली मुफ्त, दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त देंगे, सिलेंडर में सब्सिडी देंगे, राजस्व गांव और मालिकाना हक दिलाएं, राजस्व बनाना है तो हरीश रावत को जिताना है।