उत्तराखंड
दो तमंचे, जिंदा कारतूस और चरस के साथ पुलिस के हाथ लगे दो नाबालिक युवक ।।
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरमवाल
प्रदेश के भीतर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान में अब तक कई बार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है वही इस बार नानकमत्ता पुलिस और एसडीटीएफ की संयुक्त टीम ने नानकमत्ता क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है ।पकड़े गए नाबालिगों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस के साथ ही दो अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अब एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दोनों नाबालिकों पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बड़ी कारवाही कर रही है इसी कारवाही के चलते क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एसडीटीएफ की टीम ने एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनो नाबालिगों की तलाशी में उनके पास से साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस और दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया है कि वह पहाड़ से चरस थोड़ी थोड़ी मात्रा में लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में बेचने का काम करते है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है ।