उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण से राज्य में दो की मौत, 160 आए नए मामले
देहरादून – उत्तराखंड में आज कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट देखी गई। वही राहत की बात है कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए है। वहीं राज्य में 2 कोरोना मरीज की मौत भी हुई। जिनमें एक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून जबकि दूसरा मरीज सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती था।
राज्य में कोरोना के 160 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 978 पहुंच गई है।
मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 160 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि रिकॉर्ड 321 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 08.50% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 58, हरिद्वार से 11, नैनीताल जिले में 56, उधमसिंह नगर से 07, पौडी से 14, टिहरी से 03 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 03, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 05, रुद्रप्रयाग से 01,उत्तरकाशी से, 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 101427 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 96501 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3637 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 311 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.14 प्रतिशत है।