उत्तराखंड
परिवहन विभाग ने दिया टारगेट ,हल्द्वानी डिपो को रोजाना कमाने होंगे 10 लाख 32 हज़ार रूपए
रिपोर्ट- राहुल सिंह दरम्वाल//
कोरोना काल से घाटे में चल रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने अपने सभी डिपो के लिये नया लक्ष्य रख दिया है जिसे अब प्रदेश के सभी डिपो पूरा करने में लगे हुए है
नैनीताल रीजन के सभी डिपो इन दिनों लक्ष्य पूरा करने में जुटे हैं। परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी डिपो को फिक्स टारगेट दिया है। इसके साथी ही परफॉर्मेंस के आधार पर विभाग की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
वहीं, दीवाली के समय यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से मिली राहत भी अब कम होती जा रही है। ऐसे में अब मुख्यालय के टारगेट को पूरा करने में पसीने छूट रहे हैं। वहीं हल्द्वानी डिपो को 10 लाख 32 हजार रोजाना का लक्ष्य पूरा करना है। जिसके लिए अब डिपो को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ।
त्योहारी सीजन अक्टूबर और नवंबर को रोडवेज़ कमाई का सीजन मानता है। क्योंकि हर साल इन महीनो में कई त्योहार पड़ते हैं त्योहार होने का कारण पिछले माह साढ़े आठ और अब 10.32 लाख रोजाना कमाई का लक्ष्य रखा गया है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले डिपो यानी अल्मोड़ा, रानीखेत, भवाली के लिए लक्ष्य कम रखा गया है।