उत्तराखंड
सेल्फी लेने के चक्कर में पर्यटक महिला खाई में गिरी, महिला की हुई मौत
नई टिहरी : सेल्फी के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है, सल्फी का ऐसा भूत चढ़ा रहता है कि लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है, ना जाने आजतक सल्फी के चक्कर में कितनी मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी लोग सल्फी के लिए लगातार लापरवाही कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नई टिहरी के ऋषिकेश – बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के पास सौड़ पानी में सेल्फी लेने के दौरान हुआ, यहां मुरादाबाद से आयी पर्यटक महिला सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिर गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बदरीनाथ यात्रा करने के बाद वापस लौट रही थी।
मंगलवार रात देवप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि सौड़ पानी के पास एक महिला खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाई में महिला की तलाश की। कौड़ियाला चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल ने बताया कि सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी प्रियंका खाई में गिर गई।
महिला के पति राहुल सैनी ने बताया कि वह सेल्फी लेने के दौरान खाई में अचानक गिर गई। वह दोनों बदरीनाथ दर्शन के बाद वापस मुरादाबाद जा रहे थे। पुलिस द्वारा महिला के शव को खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी जगह पर केदारनाथ जा रहे युवकों में से एक य की सेल्फी लेने के दौरान खाई में गिर कर मौत हो गई थी।