दिल्ली
देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 16 लाख के पार।
Newsupdatebharat Uttarakhand Delhi News Desk
दिल्ली – कोरोना वैश्विक महामारी की तीसरी लहर चल रही है, लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। देश में रविवार को कोरोना के कुल एक्टिव केस 16 लाख के पार पहुंच गए। अब देश में 16.37 लाख के करीब कोरोना से संक्रमित मरीज का इलाज करा रहे हैं। रविवार को 1 लाख 55 हजार 236 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 93 हजार 154 लोग ठीक हुए, जबकि 241 लोगों की मौत हुई।
देश में नए साल के पहले 15 दिन के दौरान 4173 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण 10 दिन में करीब 2 हजार मौत दर्ज हुई थी, लेकिन इसके बाद अगले 5 दिन में ही 2 हजार से ज्यादा मौत कोरोना के कारण हो गईं। इसी तरह देश में 1 जनवरी को कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 1 लाख 22 हजार 801 था। जो इस साल के पहले 15 दिन में ही करीब 12.5 गुना बढ़ गया है।
देश में अब तक कुल 3.72 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.51 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4,63,307 लोगों की मौत हो चुकी है।