उत्तराखंड
हर घर जल योजना में ऐसा क्या हुआ कि स्थानीय लोगों को जोरदार विरोध करना पड़ा
news update Bharat.
UK रिपोट – जीवन पांडे /
लालकुआं – केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर घर जल योजना के तहत हल्दुचौड दुमका बंगर ग्राम सभा में कॉलोनी वासियों ने ग्राम प्रधान को शिकायत कर चल रहे कार्य को रुकवाया कर विरोध प्रदर्शन किया । स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में जो पेयजल लाइन डाली जा रही हैं वह व्यक्ति विशेष को फायदा दिलाने के लिए किया जा रहा कार्य है ,उसका वह सभी विरोध करते हैं, जिन स्थानों पर कई सालों से पेयजल की समस्याएं हैं वहां अभी तक लाइने नहीं बिछाई गई हैं ।
वही ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी ने कहा कि,
अगर अधिकारी जल्दी ही अपनी कार्यप्रणाली को बदल कर सही व्यवस्थित रूप से कार्य नहीं करते हैं तो कॉलोनी वासी और उनके द्वारा एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा,
वही कॉलोनी वासियों का आरोप है कि जल संस्थान द्वारा प्रधान को विश्वास में लिए बगैर ही 2 इंची लाइन बिछा दी गई, कॉलोनी मैं रहने वालों का यह आरोप भी है कि जो लाइन डाली जा रही है उससे कुछ ही घरों पर पानी की आपूर्ति की जाएगी जबकि और लोगों को क्यों वंचित रखा जा रहा है जिनके यहां पूर्व से ही पानी की समस्याएं बनी हुई थी जिस कारण से वहां रहने वाले लोगों के द्वारा फिलहाल कार्य को बंद करा दिया गया है।