उत्तराखंड
पर्यटकों और श्रद्धालुओं की लापरवाही से उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों और मंदिरों के आसपास लग रहा है भारी जाम
News update Bharat report- Sanjay Singh
Ramnagar – लॉकडाउन खुलने के बाद से पर्यटकों की आवाजाही लगातार उत्तराखंड में बढ़ रही है अगर रामनगर की बात की जाए तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ ही साथ रामनगर में पर्यटक स्थल मां गर्जिया देवी मंदिर और साथ ही छोई स्थित हनुमान धाम जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है जहां पर अक्सर सैकड़ों ,हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और श्रद्धालु के तौर पर हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर लौटते हैं लेकिन हनुमान धाम छोई में जिस गांव में स्थित है वहां पर सड़क मार्ग काफी संकरा होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है ।
जिसकी शिकायत हमसे वहां रहने वाले लोगों के द्वारा की गई हालांकि हनुमान धाम की अपनी ही बहुत बड़ी पार्किंग धाम के पास ही मौजूद है लेकिन पर्यटक को श्रद्धालुओं और मंदिर प्रशासन के साथ ही साथ सभी लोगों की अपनी जिम्मेदारी बनती है कि वाहनों को जिम्मेदारी के साथ किसी ऐसे स्थान पर पार्क किया जाए जिससे कि अन्य लोगों को परेशानी का सामना ,जाम जैसी स्थिति ना पैदा हो ऐसे में जल्द ही ग्रामीणों ने धाम के लोगों से मिलकर और प्रशासन की मदद लेकर जल्द ही इस समस्या को सुलझाने की बात की गई है आप सभी से हमारा भी यही निवेदन है कि आप कहीं भी पर्यटक स्थल या किसी भी मंदिर आदि में अगर उत्तराखंड आ रहे हैं तो अपने वाहन को सही जगह ही पार्क कर निकले क्योंकि ऐसा ना हो कि आपकी वजह से कोई मार्ग अवरुद्ध हो और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े ।