उत्तराखंड
नैनीताल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टरों के अपने अपने थाने – चौकियों में समय अवधि पूर्ण होने के बाद किए गए स्थानांतरण
News update Bharat . report .Yogendra Singh Negi
UK Nainital . वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के जिले में नियुक्त सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस/उप निरीक्षक विशेष श्रेणी को निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के बाद उन्हें नई जगह तैनाती दी गई है नामो के सम्मुख स्थानों पर स्थानांत्रित किए गए है।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा अपने समस्त पुलिस स्टाफ का धन्यवाद और सराहना करते हुए बताया गया कि कोविड काल के दौरान नैनीताल पुलिस की काफी अच्छी छवि और कार्य देखे गए साथ ही अब पर्यटकों की लगातार आवाजाही बढ़ने पर भी नैनीताल पुलिस यूं ही अच्छे कार्य करते हुए उत्तराखंड पुलिस का नाम आगे पटल पर रखेगी ।
1 उपनिरीक्षक श्री नीरज वल्दिया को थाना मुखानी से थाना लालकुआं
2 उप निरीक्षक विशेष श्रेणी श्री चंद्रशेखर जोशी थाना लालकुआं से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी।
3 उप निरीक्षक विशेष श्रेणी श्री केवलानंद पाठक थाना भीमताल से थाना तल्लीताल
4 उपनिरीक्षक श्री महेश राम थाना तल्लीताल से थाना भीमताल
5 उपनिरीक्षक श्री कीर्ति राय चौकी हाईकोर्ट से थाना मुखानी
6 महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक थाना बनभूलपुरा से थाना मुखानी
7 उपनिरीक्षक श्री गोविंद नाथ वाचक अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से थाना लालकुआं
8 उपनिरीक्षक श्री नीरज जोशी थाना रामनगर से थाना काठगोदाम
9 उप निरीक्षक शिवेंद्र सिंह थाना भवाली से थाना बनभूलपुरा
10 महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर पुलिस लाइन नैनीताल से महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी।
11 महिला उपनिरीक्षक लता बिष्ट- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हल्द्वानी से संबद्ध थाना हल्द्वानी
12 उपनिरीक्षक श्री कमित जोशी थाना लालकुआं से थाना काठगोदाम
13 महिला उपनिरीक्षक सीमा आर्या थाना लालकुआं से थाना हल्द्वानी
14 उप निरीक्षक श्री इंद्रजीत थाना लालकुआं से थाना हल्द्वानी
15 उपनिरीक्षक श्री नितिन बहुगुणा पुलिस लाइन नैनीताल से थाना मल्लीताल
16 उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह पुलिस लाइन नैनीताल से थाना लालकुआं
17 उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी
18 उपनिरीक्षक श्री जगदीप नेगी पुलिस लाइन नैनीताल से थाना काठगोदाम
19 उपनिरीक्षक श्री कैलाश चंद्र जोशी कोविड सेल से थाना हल्द्वानी ,
वही सभी को नई तैनाती मिलने के बाद एक जुलाई से अपनी अपनी नई तैनाती पर ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं ।
सभी स्थानांतरित उपनिरीक्षको को दिनांक 01/07/2021 तक अपने नामित स्थानो पर आगमन करने के निर्देश दिए गए हैं