उत्तराखंड
आखिर ऐसा कौन सा आदेश था जिसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में हल्द्वानी की सड़कों पर लोगों को निकलना पड़ा
News update Bharat . report .Yogendra Singh Negi
UK Haldwani – आखिरकार हल्द्वानी में ऐसा क्या हुआ कि जिस वजह से सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा सरकार द्वारा 13 मई, 2020 को अधिसूचना जारी कर जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र में सर्वेक्षण व अभिलेख प्रक्रिया में रोक लगाने के खिलाफ बेड़ीखत्ता , मल्ला प्लॉट, तल्ला प्लॉट, जमरानी चौराहा आदि क्षेत्रों में पद यात्रा कर लोगों को जागरूक किया गया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि हरीश रावत के नेत्रत्व की कांग्रेस सरकार ने 20 दिसंबर 2016 को जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा में सर्वेक्षण व अभिलेख प्रक्रिया संपादित करने के लिए अधिसूचना जारी की थी जिसमें भाजपा सरकार ने रोक लगाकर जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा लोगों के मालिकाना हक छीनने का काम किया जिससे क्षेत्र की जनता ठगा महसूस कर रही है।
खजान चन्द्र पाण्डे ने कहा कि मालिकाना हक ना मिलने से लोग अपने मौलिक अधिकार से वंचित रह जाएँगे , और उन्हें किसी भी राष्ट्रीय व राजकीय योजनाओं का लाभ नही मिल सकेगा।
पूर्व प्रधान महेशानंद ने कहा कि मालिकाना हक ना मिलने से स्थाई व जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहे हैं।
पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने मालिकाना हक छीना दूसरी तरफ नगर निगम की टैक्स की दोहरी मार मारी जा रही। जब मकान व जमीन नाम पर नही तो किस आधार पर टैक्स वसूलने जा रहा है नगर निगम।
पद यात्रा में मुख्य रूप से भूवन तिवारी, नितिन बल्यूटिया, एमपी जोशी, जगदीश भारती, गिरीश आगरी, गोपाल राम, गोपाल राम ग्वासाकोटी, आनंद ग्वासाकोटी, राहुल आर्या, रजत भट, मुन्ना पोखरिया, जगदीश चन्द्र, दिनेश कुमार, तारा आर्या, गोपाल कृष्ण टमटा, जीवन चंद्र तिवारी, खीमानंद पाण्डे, प्रकाश पंडित, रीशु आर्या, रजत कीर्ति, शुभम आर्या, अजय आर्या, अम्मु कुमार,महेंद्र कुमार, जगदीश राम, भीम सिंह, शिशिर राम, वेद प्रकाश, कैलाश राम, रमेश पंडित, लक्ष्मण, अजय, अशोक, पूरन आदि सैकड़ों की संख्या मैं उपस्थित रहे।