उत्तराखंड
अल्मोड़ा पुलिस ने दिया पर्यावरण बचाने का सुंदर संदेश
News update Bharat report
UK. Almora- अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाने के थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत और महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी एवं फायर स्टेशन अल्मोड़ा के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई और समस्त स्टाफ के द्वारा थाना परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए नींबू , बाज , जामुन , खुमानी अमरुद , मोरपंखी आदि मिलाकर लगभग कई पेड़ लगाए गए इन पेड़ों को लगाने का पुलिस का मकसद यह था कि पर्यावरण को शुद्ध और साफ सुथरा बनाने के साथ ही साथ एक अच्छी पहल थी साथ ही बताया गया ।
की लोगों को भी इस मैसेज से कुछ प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और अपने अपने क्षेत्र में लोगों को भी इसी तरह फलदार वृक्ष और पर्यावरण के लिए जिन पेड़ों की अधिक आवश्यकता है उन्हें जरूर लगाया जाना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार लगातार आपदाएं बढ़ रही है और मौसम परिवर्तन हो रहा है तो उस हिसाब से पर्यावरण को बचाना एक बड़ी चुनौती है इसी मैसेज को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने यह मुहिम चलाई है ।