उत्तराखंड
राजस्व गांव , मालिकाना हक व महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेसियों का धरना
News update Bharat
रिपोर्टर- जीवन पांडे
लालकुआ – लाल कुआं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एकजुट होकर महंगाई व बिंदुखतता राजस्व गांव की मांग रखते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया ,पेट्रोल डीजल गैस व अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ रहे मांग को देखते हुए लाल कुआं के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे लाल कुआं बाजार में रैली निकालने के बाद तहसील परिसर में एकत्र हो भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी व लाल कुआं व बिंदुखतता को राजस्व गांव ना बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया ।
इस मौके पर वहां मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने नारेबाजी करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश में अपनी मनमानी करते हुए हर आवश्यक वस्तु के दाम बढ़ा रही है जिसका कांग्रेश पार्टी कड़ा विरोध करती है ,साथ ही साथ उनकी पार्टी के द्वारा व कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार रैलिया व प्रदर्शन किया जाएगा, भाजपा सरकार को गैस व पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को जल्द वापस लेना चाहिए, बिंदुखतता राजस्व गांव के मुद्दे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिंदु खता और लाल कुआं के नगर वासियों को मूर्ख बनाया है मालिकाना हक देने का वादा करने के बावजूद भी अपना वादा पूरा नहीं किया है,
इस रैली व धरना प्रदर्शन के मौके पर कांग्रेश के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।