Connect with us
News Update Bharat

उत्तराखंड

स्वरोजगार को बढाना देने हेतु जनपद के विकासखंडों में लगाए जा रहे कैंप

Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल  – आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के युवाओं ने भी पंख फैला लिए हैं। भारी संख्या में युवा स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा भी इसके लिए मदद का हाथ बढ़ाया जा रहा है। भारत और उत्तराखंड सरकार ने कई सारी योजनाओं को शुरू किया हुआ है। जिनके द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब नैनीताल जिले के तमाम जगहों पर इस हेतु कैंप भी लगने शुरू हो रहे हैं।
अगर आप भी पशुपालन, मुर्गी पालन, दूध डेयरी, डिपार्टमेंटल स्टोर, आटा चक्की आदि कारोबार को शुरू करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आपकी मदद को तैयार है। इसके अलावा अगरबत्ती बनाना, सर्विस सेंटर, डिस्पोजल निर्माण, सहित अन्य दर्जनों उत्पादित रोजगार के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आप सब्सिडी में ऋण ले सकते हैं।
जिसके लिए जनपद में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
जानकारी देते हुये महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में स्वरोजगार को बढाना देने हेतु जनपद में विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी मे 14 जून, विकास खण्ड रामनगर मेें 22 जून व विकास खण्ड कार्यालय कोटाबाग में 29 जून को कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के बेेरोजगार युवक एवं युवतियोें को इन कैम्पों मे अधिक से अधिक संख्या मे आकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page