उत्तराखंड
किस तरह वाहनों की लाइट और शोरगुल के बीच टाइगर कर रहा सड़क पर मदमस्त सैर ,देखें एक्सक्लुसिव वीडियो
संजय सिंह कडाकोटी // सड़क पर टाइगर की सैर का यह वीडियो मंगलवार रात 9 बजे का है रामनगर से पाटकोट गांव को जोड़ने वाले मार्ग पर गाड़ियों की लाइटें और शोरगुल होने के बाद भी कॉर्बेट का टाइगर राजा इस तरह मस्त मौला चाल में चल रहा हो जैसे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो जंगल का राजा है लेकिन कार सवारों के पीछे बाइक और स्कूटी सवार भी चल रहे हैं जिनको टाइगर से अपनी जान का खतरा बना हुआ है कार सवारों के पीछे पीछे स्कूटी, बाइक सवार टाइगर से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं
यह टाइगर काफी देर तक सड़क पर चलता रहा लगभग 25 से 30 मिनट तक यह टाइगर ने पर्यटकों का रास्ता रोके रहा आगे आगे टाइगर और पीछे पीछे दर्जनों वाहन चलते रहे ,कुछ देर चलने के बाद आगे से दूसरी तरफ से एक स्कूटी सवार आ ही रहा था कि उसे इस तरफ से चलने वाले लोगों ने आवाज देकर रुकवा दिया और स्कूटी सवार दबे पांव अपनी स्कूटी की लाइट बंद करके वापस चला गया हालांकि इस वीडियो में जितना रोमांच था उससे कहीं ज्यादा खतरा भी क्योंकि टाइगर इस समय शांत था इस वजह से उसने वाहनों पर अटैक नहीं किया जिस वजह से स्कूटी और बाइक सवार राहगीर बच गए …
दरअसल रामनगर के आसपास के सभी जंगलों और सड़कों पर वन्यजीवों का वन्यजीवों की आवाजाही चलती रहती है कभी यह रोमांच होता है तो कहीं कभी यह दहशत का माहौल क्योंकि अक्सर वन्यजीव अगर गुस्से में हो तो वह पर्यटक को और वहां से गुजर रहे राहगीरों पर हमला करने में देर नहीं करते और अक्सर हाथी टाइगर तेंदुए हमला कर मौत के घाट उतार देते हैं या फिर कुछ लोगो को घायल कर देते हैं इसलिए वन विभाग लगातार ग्रामीणों और पर्यटक से अपील करता है कि आप वन्य जीवो से दूर रहें उनका रास्ता ना रोके अगर आप उनको छेड़ेंगे तो वह भी आप पर अटैक कर सकते हैं ।