Connect with us

उत्तराखंड

बारातियों की कार नियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलटी, दूल्हे के फूफा समेत तीन लोग गंभीररूप से घायल

पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। विगत दिवस चौखुटियां में बरात पहुंचाकर लौट रही कार खाई में समाई थी जिसमें चालक की मौत हो गई। अब खबर रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लाॅक से है। जहां नैनीताल से कालनू गांव ताड़ीखेत जा रही बारातियों की कार नियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट गई। इस दौरान हादसे में दूल्हे के फूफां समेत तीन बराती घायल हो गए। आनन-फानन में गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना गरमपानी पहुंचाया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव ताड़ीखेत में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बरात पहुंची। लेकिन दूल्हे के फूफा हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। वाहन में गौलापार निवासी गणेश जोशी व मोहित जोशी ताकुला गांव भी बैठे थे।
बताया जा रहा है कि काकड़ीघाट क्षेत्र पार करने के बाद गाड़ी बैंड स्थित मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में करीब 15 फिट नीचे जा गिरी। हादसे में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर हादसे की खबर बारातियों तक पहुंची तो सूचना मिलते ही बराती और घराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 सेवा से उन्हें नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डा. जानेआलम के अनुसार कार सवारों को गंभीर चोटें आयी है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page