उत्तरकाशी
किशोर के झील में डूबने का तीन दिन बाद सीसीटीवी फुटेज आया सामने
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी में तीन दिन पूर्व एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी, जिसका शव एसडीआरएफ (sdrf) के जवानों द्वारा निकाल दिया गया था।
दरअसल 15 वर्षीय बालक की जोशियाडा झील में डूबने से मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बालक तालाब में खुद ही कूदता दिखाई दे रहा है। हालांकि, बालक झील से बाहर आ सकता था, लेकिन वह तालाब के बीच में चला गया, जिसकी वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित विभाग को झील किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना दोराई जा सके।