उत्तराखंड
सरकारी आवास में वन दरोगा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
भवाली– नगर के सैनिटोरियम स्थित सरकारी आवास में वन दरोगा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस जानकारी के अनुसार गुरुवार को रानीखेत निवासी खष्टी बल्लभ जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी (59) अपने सेनिटोरियम स्थित विभागीय आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मौके पर पहुचे वन रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि खष्टी बल्लभ जोशी मंगलवार को घर जाने की बात कहकर अपने सरकारी आवास में चले गए। जिसके बाद अगली सुबह जब वन दरोगा सूरज व वन कर्मी वीरेंद्र बोरा खष्टी बल्लभ जोशी के कमरे में पहुंचे तो उन्हें बिस्तर पर बेसुध पड़ा हुआ देखा। साथ ही चारों तरफ खून ही खून फैला पड़ा हुआ था जिस पर उनके द्वारा तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन दरोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि वन दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया हैं। कमरे में पड़े वन दरोगा के मल से काफी मात्रा में खून नीचे फर्श पर फैला हुआ था। संभवत उन्हें बवासीर की बीमारी होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। साथ ही उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।