उत्तराखंड
उत्तराखंड के सियासत में फिर बड़ा उलटफेर,अटकलों को लगा वीराम .. मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा,नए सीएम के नाम पर जद्दोजहद जारी ।
मनीष उपाध्याय //प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से जबदरस्त भूचाल देखने को मिला है , वहीं चर्चाओ का बाजार बेहद गर्म नजर आ रहा है । इसी बीच आज मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे की पुष्टि की है ।वही इससे पूर्व, त्रिवेंद्र रावत के दिल्ली बुलावे के बाद उनको हटाने के कयास लगाए जा रहे थे ,उत्तराखंड की राजनीति में अभी कुछ भी सामान्य नहीं चल रहा है पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मुख्यमंत्री के खिलाफ जारी भारी असंतोष को लेकर भाजपा नेतृत्व बेहद गंभीर था,
पार्टी के संसदीय बोर्ड की ओर से बीते रोज पार्टी उपाध्यक्ष रमन सिंह को बतौर पर्यवेक्षक देहरादून भेजा गया था जिसके बाद इस प्रक्रिया में शामिल हुए वरिष्ठ नेता ने कहा था कि, स्थिति बेहद गंभीर है सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षक रमन और प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में हुई कोर ग्रुप की बैठक में कई सांसदों विधायकों और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भारी भूचाल देखने को मिला वहीं उत्तराखंड के सियासी गलियारों की बात करें तो मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बाद कोई भी सीएम अपनी कुर्सी 5 साल तक नहीं बचा सके वही अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है अब देखना यह होगा कि आगे कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालता है