Connect with us

उत्तराखंड

यूक्रेन में कुमाऊँ के 60 लोग हैं फंसे, शासन ने भेजी सूची।

Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड  -: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिशें लगातार जारी है। कई राज्यों के छात्रों को रेस्क्यू कर दिया गया है। इसी तरह से उत्तराखंड भी लगातार अपने लोगों की जानकारी एकत्रित कर विदेश मंत्रालय को भेज रहा है ताकि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के सभी लोगो को स्वदेश वापस लाया जाए। दो दिन पूर्व सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर और जिलाधिकारियों द्वारा मांगी गई सूची के जरिए कुमाऊं में 60 लोगों की सूची तैयार की गई है जो यूक्रेन में फंसे हैं। फिलहाल बागेश्वर से यूक्रेन में किसी के फंसे होने की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा बाकी जिलों के जिलाधिकारियों ने सूची शासन को भेज दी हैै। सूची लगातार फिल्टर की जा रही ताकि किसी का नाम छूट ना जाए।
जानकारी शुक्रवार शाम तक प्रशासन को आपातकालीन नंबरों पर मिली रिपोर्ट के अनुसार कुमाऊं के ही करीब 60 लोग यूक्रेन में हैं। इसमें सर्वाधिक संख्या 34 ऊधमसिंह नगर जिले से है। उसके बाद नैनीताल जिले से 19, पिथौरागढ़ जिले से 02, चम्पावत जिले से 05 तथा अल्मोड़ा जिले से 01 व्यक्ति के यूक्रेन में होने की सूचना है। प्रशासन ने शासन को सभी के नाम भी भेज दिए है। इसके अलावा दो नोडल अधिकारियों द्वारा भारत सरकार के स्तर से सभी लोगों को भारत लाने की कार्यवाही की जा रही है।
नैनीताल जिले के लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं
1 – आयुषी जोशी पुत्री विवेक जोशी निवासी गार्डन हाउस मल्लीताल, नैनीताल।
2 – राहुल रावत पुत्र प्रहलाद रावत निवासी मनकापुर कम्पाउंड मल्लीताल, नैनीताल।
 3 – एश्वर्या सूर्यवंशी पुत्री रवींद्र सूर्यवंशी निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा, हल्द्वानी।
4 – स्नेहा पांडे पुत्री दिनेश पाण्डे, निवासी कालिका कालोनी लोहरियाशाल तल्ला, हल्द्वानी
5 – लक्ष्य रावत पुत्र देव सिंह रावत निवासी ढूंगशिल, रावत गांव भीमताल।
 6 – उर्वशी जंतवाल पुत्री एनएस जंतवाल, निवासी नैनी विहार, मल्लीताल, नैनीताल।
7 -मोहम्मद कामरान पुत्र मोहम्मद शामी, निवासी फ्रेंड्स गार्डन कालोनी, तेलीपुरा रोड पुलिस स्टेशन रामनगर।
8 -प्रेरणा बिष्ट पुत्र प्रेम बिष्ट निवासी बड़ा बाजार नैनीताल।
9 – मयंक गोस्वामी पुत्र डीएन गोस्वामी निवाासी लाल सिंह कालोनी बिठौरिया नंबर एक, हल्द्वानी
10 – रोहन धौनी पुत्र एनएस धौनी निवासी हाउसा नंबर 764 शीश महल काठगोदाम, हल्द्वानी
11-सौम्या पुत्री दीपक निवासी हाउस नंबर-137, दुर्गापुरी रानीखेत रोड रामनगर, नैनीताल
12-मनोज्ञा बोहरा पुत्री देवेंदर बोहरा निवासी अंबा विहार लालडांठ तल्ली बमौरी हल्द्वानी
13-शैली त्रिपाठी पुत्री हरीश त्रिपाठी, निवासी पीलीकोठी आदर्श नगर निकट ईएनटी हास्टिपल गली नंबर तीन हल्द्वानी।
14- ललित कुमार पुत्र गिरवर सिंह निवासी पुलिस स्टेशन भवाली।
15-चयन भट्ट पुत्र खजान भट्ट निवासी भवाली नैनीताल
16-सृष्टि गुप्ता पुत्री संजय गुप्ता निवासी निकट बिड़ला स्कूल छड़ायल सुयाल हल्द्वानी
17-मोहम्मद कासिम पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अब्दुल्ला बिल्डिंग हल्द्वानी।
18–श्रुति पुत्री प्रमोद मेहरा निवासी गौजाजाली उत्तर, इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी
19-तिमशी मेहरा पुत्र भूपाल सिंह, निवासी गुलजारपुर रामसिंह, तहसील कालाढूंगी, जिला नैनीताल।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page