Connect with us

उत्तराखंड

चारधाम यात्रा पर आये युवकों को पार्टी करना पड़ा मंहगा, पुलिस ने सिखाई मर्यादा, काटा भारी चालान।

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं और उसका वीडियो भी बनाते हैं। लेकिन ऐसा करना अक्सर उन लोगों को काफी महंगा भी पड़ता है, कई बार ऐसे लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं तो कभी पुलिस ऐसे लोगों को धर दबोचती है।
 ऐसा ही एक वीडियो उत्तराखंड से भी सामने आया है, जहां चार धाम यात्रा पर निकले कुछ युवकों को पार्टी करना भारी पड़ गया। फिलहाल पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है और काफी बड़ा चालान भी किया है।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में कार की छत में बैठकर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चार युवकों का आबकारी अधिनियम में चालान किया गया। चारों को भविष्य में इस तरह के कृत्य करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
देर शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग में कार की छत में बैठक चार युवक शराब पी रहे थे। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो चारों युवक रौब दिखाने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को फटकार लगाई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तुषार चौधरी, अभिषेक चौधरी, दीपांशु और राहुल का आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया। चारों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। चालान होने के बाद आरोपी पुलिस से माफी मांगने लगे।
पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग व हाईवे के पड़ावों पर निरंतर चेकिंग की जा रही है। आरोपियों से लिखित में माफीनामा भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बीते चार दिनों में 25 लोगों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा में कार्रवाई की जा चुकी है।
उत्तराखंड पुलिस की तरफ से इस पूरी घटना को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो में देख सकते है कुछ युवक थार के ऊपर चढ़कर शराब पीते दिख रहे हैं, तभी वहां पर एक शख्स आकर पूछता है कि कहां से आए हो, ये लड़के जवाब देते हैं कि वो गाजियाबाद से यहां आए हैं। फिर शख्स उनसे कहता है कि क्या वो ये सब करने और शराब पीने यहां आए हैं? इस पर लड़के कहते हैं कि वो बदतमीजी कहां कर रहे हैं।
https://x.com/uttarakhandcops/status/1790257676926222632
इसके बाद दूसरी क्लिप इसी वीडियो इसके साथ अटैच होती है और इस वीडियो में ये सारे लड़के जमीन पर बैठकर माफी मांगते दिख रहे हैं। पुलिस के सामने ये लड़के कह रहे हैं कि वो दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। पांचों लड़कों को हाथ जोड़कर माफी मांगते देखा जा सकता है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page