उत्तराखंड
चोरगलिया बरसाती रपटे में बाइक समेत युवक बहा, राहगीरों ने बचाई जान।
उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के लगातार होने से पहाड़ो में जहां जगह-जगह मलवा और भूस्खलन हो रहा है, वहीं मैदानों इलाको में बहने वाली नदी नालों में पानी का स्तर बढ़ रहा है। रपटों पर पानी आने से आवागमन में दिक़्क़तें आ रही है, यातायात प्रभावित होता है।
कुछ दिनों से पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां, नाले और बरसाती रपटे उफान पर है। वहीं पहाड़ो में हुई बारिश से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के गौलापार चोरगलिया रोड पर बहने वाला बरसाती रपटे पर पानी आने से एक बाइक सवार गिर गया, और वह पानी के बहाव में बहने लगा। गनीमत रही की वहां मौजूद राहगीरों ने समय रहते उसे बचा लिया।