उत्तराखंड
महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, पहली डिलीवरी में हुई दो बेटियां व एक बेटा
रामनगर – आपने जुड़वा बच्चों की खबरें सुनीं होगी। कभी-कभी चार बच्चे होने की खबरें भी आती रहती है। अब खबर उत्तराखंड के रामनगर से है। जहां एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। नॉर्मल डिलीवरी से स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। पीपीपी मोड पर चल रहे राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक साथ तीन बच्चे पैदा होने का यह पहला मामला है।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है। रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी सरफराज की पत्नी उजमा परवीन को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजन उसेे सरकारी चिकित्सालय में ले गये। चिकित्सक दिव्या सरीन व मौजूद स्टाफ ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर डिलीवरी कराई। चिकित्सालय प्रंबधन ने बताया कि महिला ने दो पुत्री एक पुत्र को जन्म दिया।
मां-बच्चे सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिकित्सालय के प्रबंधक डा. प्रतीक ने बताया कि महिला का पिछले नौ माह से अस्पताल में तैनात चिकित्सक दिव्या सरीन की देखरेख में उपचार चल रहा था। महिला की यह पहली डिलीवरी थी। महिला के एक साथ तीन बच्चों को जन्म देना चर्चा का विषय बना है।