उत्तराखंड
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी।
Newsupdatebharat uttarakhand dehradun report news desk
देहरादून – मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून व पर्वतीय क्षेत्र, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछार की संभावनाएं जताई है।
उत्तराखंड में सोमवार से मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ों में भूस्खलन होने और नदियों में उफान को लेकर अलर्ट किया गया है। इस बीच राज्य में 29 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज से अगले पांच दिन तक प्रदेश में झमाझम वर्षा के आसार हैं, मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान भूस्खलन होने और नदियों में उफान आने को लेकर भी अलर्ट किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 29 जून को भारी वर्षा के साथ मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। इसको लेकर आरेंज
अलर्ट जारी किया गया है।