उत्तराखंड
वैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दोंनो बहने गंभीर रूप से घायल।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल :- उत्तराखंड के नैनीताल में धूप कोठी क्षेत्र में एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। हादसे में कार में सवार दोनो लोग घायल हो गए, बताता जा रहा कार में सवार दोनो बहने थी, दोनों बहनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । रेखा की बहन दिल्ली से आई थी वह कार से अपनी बहन को बस स्टैंड से लेकर घर आ रही थी।
नैनीताल में सवेरे सात नंबर के धूप कोठी क्षेत्र में एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार संख्या यू.ए.04 बी 9099 को महिला चला रही थी जिससे मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। कार बिना पैराफिट वाले स्थान से सीधे गहरी खाई में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शी किशन सिंह बिष्ट के अनुसार रेखा की बहन गाड़ी के गिरते ही छटक गई और रेखा कुछ नीचे जाकर गाडी से बाहर छटकी। हल्ला गुल्ला सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए और दोनों बहिनों को चादर में लपेट के नीचे मोटर मार्ग तक ले गए । दोनों घायल बहनों को कार से बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
घटना सवेरे 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब दिल्ली से नैनीताल पहुंची बहन को लेकर रेखा अपनी कार चलाकर घर की तरफ आ रही थी। रेखा के पति का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है और उनके तीन बच्चे हैं। चिकित्सक ने बताया कि दोनों बहनें गंभीर हैं, एक के सिर पर चोट है, इलाज चल रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।