उत्तराखंड
राज्य मंत्री के सामने अवैध खनन और अवैध शराब की समस्या को लेकर भड़क उठे ग्राम प्रधान ।
योगेंद्र सिंह नेगी // बेतालघाट क्षेत्र में कटमी गजार ग्राम में जनता दरबार लगाया गया जहां पर उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री श्री पी सी गोरखा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे जनता दरबार शुरू हुआ था कि कुछ समस्याएं लोगों की सुनी गई और कुछ अधिकारियों और मंत्रियों के द्वारा जनता को अलग-अलग मुद्दों पर बताया गया इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रेम महाराज द्वारा शासन में मौजूद उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के सामने अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री का मामला उठाकर अपनी भड़ास शासन के विरुद्ध निकाली गई जिसके पश्चात मामले को गंभीरता से समझते हुए एसएचओ बेतालघाट द्वारा खनन और शराब के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया
जनता दरबार में जनता को आश्वासन दिया गया था कि अधिकतर मामलों का निस्तारण मौके पर ही जनता दरबार में कर दिया जाएगा क्योंकि अधिकतर विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण इस जनता दरबार में पहुंचेंगे हालांकि कुछ मामलों का निस्तारण हुआ लेकिन कुछ मामले ज्यों के त्यों ही रह गए फिलहाल बेतालघाट की जनता आगे और होने वाले जनता दरबार का इंतजार करेगी ताकि औरों की समस्याएं भी जनता दरबार के माध्यम से अधिकारी और मंत्री गण जनता की परेशानियां और समस्याओं को जल्द ही हल कर सकेंगे