उत्तराखंड
ट्रक ने टेंपों को टक्कर मारी, एक की मौत, 6 गंभीररूप से घायल।
Newsupdatebharat Uttarakhand Rurkee Report News Desk
रूड़की – उत्तराखंड राज्य के रुड़की के रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक और टैम्पो की भिड़ंत हो गई। जिस टैंपों में सवार एक वृद्ध महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेन्टर रेफर किया गया है।
दरसअल गुरुवार सुबह के समय एक सवारियों से भरा टैम्पो रायपुर से रुड़की की ओर जा रहा था जैसे ही टैम्पो कुछ दूरी पर पहुंचा तो उसे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो की हालत को गम्भीर देखते हुए ऐम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। जबकि सफरपुर गांव निवासी कामिल की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मची अफरातफरी की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया है जबकि ट्रक चालक फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।