Connect with us

अल्मोड़ा

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ट्रेकिंग अभियान का समापन हुआ। 

Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report News Desk
अल्मोड़ा: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित ट्रेकिंग अभियान का समापन दिवस काँगो ब्रिगेड की घिंघारीखाल बटालियन द्वारा रविवार को चौखुटिया के भाखली मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमाऊँ रेजिमेंटल सेन्टर के कमाडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल, कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर बी के अवस्थी और अन्य अतिथि मौजूद रहे।
बता दें की  देश की आजादी के 75वें गौरवशाली वर्ष का जश्न मनाने व लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए  75 सैनिकों द्वारा ट्रेकिंग अभियान आयोजित कर 75 गाँवो का ट्रेकिंग किया गया। जिसका समापन  एनसीसी केडेटस, स्कूली बच्चे और सैनिकों की द्वारा किया गया।
समारोह की शुरूआत “रन फॉर यूनिटी” के प्रतिभागियों के आगमन के साथ शुरू हुई जिसका आयोजन “फिट इंडिया” की थीम को बढ़ावा देने के लिए किया गया था जिसमें की 25 सैनिक स्याल्दे ब्लॉक की तरफ से, 25 NCC कैडेट्स द्वाराहाट की तरफ से और 25 स्कूली बच्चे चौखुटिया की तरफ से एकता की मशाल के साथ 10 किमी दौड़कर भाखली मैदान में पहुंचे। मैदान में पहुंचने के बाद एकता की मशाल को समारोह के मुख्य अतिथि को सौंपा गया और एकता की मशाल को स्थापित कर  समापन समरोह का आरंभ हुआ।
Continue Reading

More in अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page