Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report News Desk
अल्मोड़ा – बीती देर रात अल्मोड़ा जिले के खैरना रानीखेत हाईवे में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुची एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कतों के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। जिसको एबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात ओड़खोला धारानौला अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार अपनी वैगनार कार से हल्द्वानी से रानीखेत की तरफ जा रहा था इसी दौरान खैरना रानीखेत हाईवे में ग्राम खूसयालकोट भुजान के समीप उसकी कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आपदा प्रबंधन , एसडीआएफ व पुलिस टीम को दी गई मौके पर पहुचीं टीम ने कड़ी मशक्कतों के बाद घायल युवक को खाई से बाहर निकाला औऱ एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने युवक मृत घोषित कर दिया।
उपनिरीक्षक महरखोला विजेंद्र ने बताया कि म्रतक युवक पेशे से टैक्सी चालक है। हादसे के कारणों का अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
