उत्तराखंड
दुखद: गहरी खाई में गिरने से पांच की मौत 7 घायल बागेश्वर आई दुख भरी खबर
Newsupdatebharat Uttarakhand Bageshwer Report News Desk
बागेश्वर – कपकोट क्षेत्र के ग्राम करौली के बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में दो टंपो ट्रेवलर वाहन की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत। वाहन के आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवलर 30 मीटर खाई में गिर गयी। टेंपों के खाई में गिरने से टेंपो में सवार 5 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 7 व्यक्ति घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निश्मन सहित स्थानीय नागरिकों ने घटना स्थल पर पहुँचकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया। जिससे घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत गम्भीर रूप से घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि घायल 4 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जिसके उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आवश्यकता पड़ रही है जिसके लिये चाॅपर की व्यवस्था की जा रही है। सुबह तक चाॅपर आने की संभावना है। ताकि घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच से पता चल पायेगा। प्रथम दृष्टया वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में पुलिस अधीक्षक अमित वास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्साधीक्षक वीके टम्टा, डॉ हरीश पोखरिया, कोतवाल बागेश्वर डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।