Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को संरक्षित व सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार उठा रही है महत्वपूर्ण कदम

उत्तराखंड की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को संरक्षित व सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने चमोली ज़िले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल लाटू देवता मंदिर को मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित करने की घोषणा की है।
यह मंदिर उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ ही स्थानीय जनमानस की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। हर बारह वर्षों में आयोजित होने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं इस मंदिर में आते हैं।
लाटू देवता मंदिर के विकास की घोषणा से न केवल इस धार्मिक स्थल की भव्यता और सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय पर्यटन को भी नई ऊर्जा मिलेगी। मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र को योजनाबद्ध ढंग से विकसित करने से श्रद्धालुओं को ठहरने, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही, इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आजीविका में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत केवल हमारी पहचान ही नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपराएं और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। सरकार का प्रयास है कि ऐसे सभी पवित्र स्थलों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाए, ताकि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा दी जा सके।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page