Connect with us

उत्तराखंड

विधान सभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक। दिए निर्देश अधिकारी, मंत्री और विधायकों को नहीं दिए जाएंगे संपर्क अधिकारी

देहरादून –  21 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ देहरादून स्थित विधान भवन में बैठक की।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र सदन के कार्यवाही देखने हेतु दर्शक दीर्घा के लिए जारी किए जाएंगे।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा की पूर्व की भांति सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी, मंत्री और विधायको को संपर्क अधिकारी (LO) नहीं दिए जायेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य तौर पर बिजली पानी और विधानसभा परिसर में स्वच्छता रखने के सख्त निर्देश दिए।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि सत्र के कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और आईटीडीए द्वारा की जाएगी।  सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।  चिकित्सा विभाग आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयां एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।  निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, गृह सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, सचिव सचिवालय प्रशासन हरीश चन्द्र सेमवाल, सचिव राज्यसम्पत्ती विनोद कुमार सुमन, आटी सचिव राजीव स्वरुप, अपर सचिव आई०टी० आशीष श्रीवास्त डी०एम० चमोली हिमान्शु एडीजी कानून व्यवस्था एपी०अन्शुमान, प्रमुख अभिन्यता पीडब्ल्यूडी निदेशक स्वास्थ्य, आयुक्त गढवाल विधानसभा प्रभारी सचिव हेम पन्त जी आदि प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page