उत्तराखंड
सारथी फाउंडेशन समिति ने विश्व महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – विश्व महिला दिवस के अवसर पर आज़ सारथी फाउंडेशन समिति की महिला वर्ग की दीप्ति चुफाल की अध्यक्षता में और सुमित्रा प्रसाद की गरिमामय उपस्थिति में विश्व महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने सर्वप्रथम सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की बधाई देते हुए समाज में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि आज महिलाएं समाज के हर एक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है और साथ ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा।
वहीं कार्यक्रम में 5 ऐसी महिलाओं को जो अपने दम पर किसी
तरीके से अपनी आजीविका चला रही है उन्हें सम्मानित करते हुए सभी महिलाओं को फूल माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने प्रतिभाग किया और
कार्यक्रम के समापन दीप्ति चुफाल के भाषण के साथ किया गया जिसमें सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में सारथी परिवार से डॉ सुषमा सिंह, प्रेमलता पाठक, विनीता वर्मा, चांदनी टिक्कू, कंचन कश्यप, पूजा पंत, भावना जोशी, वर्षा टंडन, रमा बिष्ट, किरन धरमशुतु, रामा तिवारी, प्रतिभा जोशी, गीता जोशी, आशा शुक्ला, पूनम जोशी, कामायनी मिश्र, ज्योति जोशी आदि सहित दर्जनों महिलाओं ने सहभागिता की ।