उत्तराखंड
पिथौरागढ़ में हुआ सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटने से पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत, 5 घायल।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र हो या मैदानी यहां आए दिन एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे है, यह सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, कभी कहां से हादसे की खबर मिल रही है तो कभी कहां से, दो दिन पूर्व उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए थे, जिसमें सवार 26 लोगों की मौत हुई थी, और 4 घायल हुए थे, तो वहीं चंपावत में भी चंपावत के तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार 3 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए थे, और अब चंपावत के बाद पिथौरागढ़ से चंपावत जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें 2 लोगों की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन मंगलवार की सुबह टनकपुर तवाघाट हाईवे में पिथौरागढ़ से चंपावत की तरफ जा रहा था जो एक्वा पैराडाइज के पास सड़क पर पलटने के बाद खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार रब्बानी 25 वर्ष पुत्र इस्लाम निवासी लालपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और सुभान 28 वर्ष पुत्र दुलारी निवासी फतेहपुर मुरादाबाद की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए घायलों को एयर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।